देश

नगर निगम ग्रेटर द्वारा कल निकाली जाएगी स्वच्छता रैली

Listen to this article

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने की अपील की है। महापौर ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है। जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाते हुए कचरा खुले में ना फैंके तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के तहत हूपर्स में ही कचरा डालें। अपने-अपने घरों के आस-पास सफाई रखें। घरों के आस-पास सीएनडी वेस्ट (बजरी, ईट, मलबा, रोडी इत्यादि) नहीं डालकर सफाई व्यवस्था में निगम का सहयोग कर स्वच्छता अभियान को सफल बनावें। किसी भी प्रकार की सफाई, सीवर सम्बन्धी समस्या के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0141-2747400 पर सूचना कर सकते है।

गौरतलब है कि महापौर ने मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय स्थित कॉल सेन्टर का औचक निरीक्षण किया तथा सफाई, सीवर संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए शिकायकर्ताओं को फोन कर फीडबैक भी लिया। महापौर ने बुधवार को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर पुष्पा माई से 26 जुलाई को मानसरोवर जोन में गोपालपुरा मोड़ से त्रिवेणी सर्किल पर स्थित मुख्य बाजार में निकाली जा रही स्वच्छता रैली के संबंध में भी विचार-विमर्श किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button