सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो लाख का इनामी नक्सली ढेर
गुमला । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंजन-मड़वा जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली राजेश उरांव मारा गया। राज्य सरकार ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
गुमला के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रंथु उरांव का दस्ता भ्रमणशील है। ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के बाद उनके नेतृत्व में जिला पुलिस ने नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह आंजन मड़वा जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को लक्ष्य कर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद अपनी स्थिति कमजोर होती देख सारे नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने नक्सली राजेश उरांव का शव मिला। साथ ही हथियार, गोली व अन्य सामान बरामद किया गया।