देश
जाेधपुर की सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी का बनेगा नया भवन
जयपुर । जोधपुर में सुमेर पब्लिक लाईब्रेरी के नवीन भवन का निर्माण होगा। इसमें 7.96 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है।
गहलोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के उद्यान अधीक्षक कार्यालय, आवास एवं नर्सरी भवन के लिए भी 2.09 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से लाईब्रेरी में पुस्तकों एवं दस्तावेजों का संरक्षण हो सकेगा। विद्यार्थियों को शोध एवं अध्ययन के लिए एक बेहतर वातावरण मिलेगा। राजकीय सुमेर सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय की स्थापना तत्कालीन महाराजा सुमेर सिंह द्वारा सूरसागर में की गई थी। तत्पश्चात इसे राजकीय मुद्रणालय के भवन में स्थानान्तरित किया गया