किसानों को मिली नई उम्मीद: जिलाधिकारी ने बांटे मृदा स्वास्थ्य कार्ड और मिनीकिट
चायल तहसील में किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया, कृषि वैज्ञानिकों ने दी उपयोगी जानकारी

जन एक्सप्रेस कौशाम्बी (आकाश मिश्रा):जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने चायल तहसील में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा तिल एवं मोटे अनाज का मिनीकिट वितरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सहित कृषि विभाग और प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरूक करना और उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ खेती की लागत को कम करना रहा। कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्ड के माध्यम से किसान अपनी भूमि की पोषक तत्वों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसी के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे रासायनिक उर्वरकों का संतुलित उपयोग संभव हो सकेगा, जिससे मृदा की उर्वरता बनी रहेगी और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व मिनीकिट जैसे कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे वैज्ञानिक तरीकों से खेती करें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।