नई व्यवस्थाः अब राशन वितरण में घटतौली नहीं कर सकेंगे कोटेदार
ईपास मशीन से लिंक इलेक्ट्रानिक कांटे से किया जाएगा राशन का वितरण
पूरनपुर व कलीनगर के सभी कोटेदारों को प्रशिक्षण देने के साथ मिली मशीनें
रिपोर्ट: प्रशांत शर्मा
पूरनपुर।राशन वितरण में कोटेदारों द्वारा घटतौली की शिकायतों पर पूरी तरह से विराम लगाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। मार्च माह से ई-पॉस मशीन से लिंक इलेक्ट्रिक वेइंग मशीन से राशन का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के सभी कोटेदारेां को प्रशिक्षण देकर मशीन वितरित कर दी गई। बताते हैं कि इस नई व्यवस्था से कोटेदार राशन वितरण में घटतौली नहीं कर सकेंगे। ऐसा विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं।
पूरनपुर नगर और देहात क्षेत्र में 156 व कलीनगर में 75 राशन की दुकानें संचालित हैं। इनपर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाता है। अब तक इन दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। इससे यह तो सुनिश्चित था कि पात्र लाभार्थी को ही अनाज वितरित किया गया है, अपात्र को नहीं। अनाज का वितरण इलेक्ट्रानिक कांटे से किया जाता था। आरोप है कि अधिकांश कोटेदार राशन वितरण में कटौती करने के साथ घटतौली भी करते हैं। इसकी शिकायतें भी होती थीं। हालांकि अब अनाज वितरण में गड़बड़ी रोकने के लिए पूरी प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया गया है। मार्च माह से सभी राशन की दुकानों पर ईपास मशीन से लिंक इलेक्ट्रिक वेइंग मशीन से राशन वितरण किया जाएगा। इस नई व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को पूरनपुर मंडी परिसर में कोटेदारों के प्रशिक्षण और मशीनें बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अशोक कुमार मिश्र, पूर्ति निरीक्षक पूरनपुर बृजेश मिश्र, कलीनगर के पूर्ति निरीक्षक रविंद कुमार सहित दोनों तहसीलों के सभी कोटेदार मौजूद रहे।
—-
सभी राशन की दुकानों के लिए ईपास मशीन से लिंग इलेक्ट्रिक वेइंग मशीनें उपलब्ध होने के बाद उनकी स्टांपिंग बाट-माप विभाग द्वारा की गई। कंपनी के इंजीनियरों ने भी मशीनों को चेक किया।ईपास मशीन से लिंक इलेक्ट्रिक वेइंग मशीनों वितरण कर दिया गया है। साथ ही कोटेदारों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। अब ईपास मशीन से लिंक वेइंग मशीन से ही राशन का वितरण किया जाएगा। जब किसी लाभार्थी को उसके राशनकार्ड में दर्ज यूनिटों के हिसाब से राशन तौला जाएगा, तभी ई-पास मशीन पर वितरण का ट्रांजेक्शन पूरा होगा, अन्यथा फेल हो जाएगा।
बृजेश कुमार मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक।