उत्तर प्रदेशपीलीभीत

जिलाधिकारी ने किया भरा पचपेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण, वृक्षारोपण कर दिए विकास के निर्देश

मैसर्स ए.वी. मौरी प्रा. लि. यूनिट का भी दौरा, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश

जन एक्सप्रेस पीलीभीत। भरा पचपेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बुधवार को मैसर्स ए.वी. मौरी प्रा. लि., अमरिया यूनिट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंपनी प्रतिनिधि प्रो. अंशुल खेड़ा ने जानकारी दी कि वर्ष के अंत तक यह यूनिट उत्पादन शुरू कर देगी।

प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यूनिट को 33 केवीए की विद्युत लाइन, पुलिस चौकी और बैंक शाखा की अत्यधिक आवश्यकता है। इसके साथ ही कंपनी परिसर में कभी-कभार जंगली जानवरों के आतंक से कर्मचारियों को परेशानी होती है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूनिट परिसर में फलदार वृक्षारोपण की शुरुआत करते हुए आम, लीची, आड़ू, नाशपाती, तेजपत्ता और खुमायू के पौधे रोपे। इस अवसर पर जिला वन संरक्षक अधिकारी डी.के. भरत, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, यूनिट प्रतिनिधि तथा मझोला के चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण में भागीदारी की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूपीसीडा द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों जैसे सड़क, नाली, बोरवेल, बिल्डिंग और 45 मीटर एंट्रेंस गेट की गुणवत्ता की जांच की और कहा कि निर्माण कार्य समय पर पूरे न होने की स्थिति में संबंधित कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अवर अभियंता धर्मेन्द्र कुशवाह और कंपनी के मैनेजर चंदन पांडे को निर्देशित किया गया कि भरा-पचपेड़ा क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान कंपनी के डायरेक्टर चंदन पांडे, डीएफओ डी.के. भरत, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, अधिशासी अभियंता वी.के. चौधरी, चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह (मझोला), एचआर मैनेजर रवीश, अनुज कुमार, दिनेश सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button