जिला गन्ना अधिकारी ने किया बीसलपुर चीनी मिल का निरीक्षण
03 दिसंबर को हुई थी पेराई की शुरुआत, इस बार समय पर मिल संचालन की तैयारी

जन एक्सप्रेस(पीलीभीत)। किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर में आगामी पेराई सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने मिल का निरीक्षण कर मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को तय समयसीमा में पूरा कर मिल को समय पर चालू किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि मिल परिसर में वर्तमान में डिसमेंटलिंग का कार्य पूरा हो चुका है और जो जरूरी मशीनरी बाहर से मंगाई जानी है, उसके लिए ऑर्डर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। सभी कार्यों को इसी लक्ष्य के तहत किया जा रहा है कि चीनी मिल आगामी पेराई सत्र के लिए समय पर संचालन योग्य हो।
प्रधान प्रबंधक डॉ. हरिकृष्ण गुप्ता ने बताया कि मिल में मरम्मत कार्य तेजी से प्रगति पर है। साथ ही गन्ना सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है और प्राप्त आंकड़ों का परीक्षण कर अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गत वर्ष बीसलपुर चीनी मिल का संचालन 03 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था और 17 मार्च 2025 को समाप्त हुआ था। इस दौरान मिल ने अपने आवंटित क्षेत्र से कुल 21.96 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई की थी। इस बार भी समय से पेराई शुरू करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ. हरिकृष्ण गुप्ता, मुख्य गन्ना अधिकारी अवधेश कुमार, मुख्य अभियंता विजेंद्र सिंह, मुख्य रसायनविद विद्या राम शुक्ला, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज साहू, सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर के सचिव राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।जिला गन्ना अधिकारी ने मिल प्रबंधन को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए पेराई सत्र की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।