नितिन गडकरी को करनाल में रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे

चंडीगढ़ । गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने के अलावा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की रैली को भी संबोधित करेंगे।
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा सिरसा से मिशन 2024 की शुरुआत कर चुकी है। अब मंगलवार को नितिन गडकरी करनाल में बनने वाले भारत माला के रिंग रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इस प्रोजेक्ट के बनने से जिला में विकास के कई और काम शुरू होंगे। साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1700 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कार्यक्रम का आयोजन कुटेल मोड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के पास किया जाएगा। सोनीपत में 20 जून को होने वाली रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मूल चंद शर्मा शामिल होंगे।






