देश

NMC: 1.08 लाख से ज्यादा छात्रों का एमबीबीएस सीटों पर होगा प्रवेश…

नई दिल्ली: मेडिकल कॉलेजों की सूची में इस साल 112 नए संस्थान शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इन नए कॉलेजों में इसी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश लेने की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि इस साल 1.08 लाख से अधिक एमबीबीएस सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। एनएमसी के चिकित्सा मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने हाल ही में नए मेडिकल कॉलेज और एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी को लेकर आवेदन मांगे।

अलग-अलग बैठक के बाद बोर्ड ने 112 नए मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश लेने की अनुमति देने का फैसला लिया। साथ ही 58 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने का भी निर्णय हुआ है। बोर्ड के फैसले के बाद एनएमसी ने सभी कॉलेजों को ईमेल के जरिये यह जानकारी उपलब्ध कराई है।

नए कॉलेजों में से यूपी में सर्वाधिक 18
बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को लेकर हाल ही में यूजीएमईबी अधिसूचना 2023 जारी की गई। इसके तहत संस्थानों से पिछले वर्ष 18 अगस्त को आवेदन मांगे गए। इसमें नए मेडिकल कॉलेजों के अलावा सीट बढ़ोतरी को भी शामिल किया। जिन नए मेडिकल कॉलेजों को एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश की मान्यता दी है उनमें सबसे ज्यादा 18 उत्तर प्रदेश में स्थापित हैं। इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button