उत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें

ओवरलोडिंग और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ एआरटीओ की सख्त कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत: पीलीभीत जनपद में ओवरलोडिंग और अनाधिकृत वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में विभिन्न मार्गों पर सघन जांच की गई।

अभियान के दौरान 08 माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल परिवहन करते पाए गए। इनमें से 05 वाहनों को ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी और 02 वाहनों को असम पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया, जबकि 01 वाहन का चालान किया गया। इस कार्रवाई में कुल ₹3,18,000 प्रशमन शुल्क वसूला गया।

इसके अतिरिक्त, एक लोडर वाहन को 18 सवारियों को अवैध रूप से ढोते हुए पकड़ा गया, जिस पर सीज की कार्रवाई की गई। शासन के निर्देशानुसार, अनाधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ भी अभियान चलाया गया, जिसमें 08 ई-रिक्शा सीज किए गए और 07 ई-रिक्शा, जिनके दस्तावेज अधूरे थे, पर चालान किया गया।

एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कोई भी अपंजीकृत या अनाधिकृत ई-रिक्शा संचालित न किया जाए। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित वाहन को सीज कर स्क्रैप में बदलने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button