दिल्ली/एनसीआर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर विश्व भर से बधाइयाें का लगा तांता

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर विश्व भर से बधाई संदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के दस वर्ष पूरा हाेने पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिलगेट्स ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘स्वच्छता स्वास्थ्य पर स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव अद्भुत रहा है।

टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन रतन टाटा ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी को स्वच्छ भारत के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बधाई देता हूँ।

आध्यात्मिक नेता श्री श्री रविशंकर ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र माेदी ने जब से देश भर में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है, तब से हम देख रहे हैं कि लोगों का स्वच्छता पर ध्यान वापस आ गया है।

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा ने स्वच्छ भारत मिशन, एक परिवर्तनकारी अभियान की अगुआई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि एशियाई विकास बैंक को इस दूरदर्शी पहल पर भारत के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता में सुधार के माध्यम से भारत में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के दूरदर्शी नेतृत्व में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस परिवर्तनकारी पहल के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में की गई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला, जो स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र को बढ़ावा देने के लिए समुदायों को संगठित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button