देश

27 नवंबर को पीएम मोदी जायेंगे तिरुमला,इस मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना….

तिरुपति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात को तिरुमला मंदिर आयेंगे और सोमवार को तिरुमला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जिला कलेक्टर के वेंकटरमण रेड्डी ने शनिवार को यहां बताया कि मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार रात 1945 बजे तिरुमला पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 26 नवंबर को शाम 17:55 बजे हैदराबाद के डिंडीगुल एयर बेस से रेनिगुंटा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से 1945 बजे तिरुमला पहुंचेंगे। अगले दिन सोमवार को सुबह 07.50 बजे वह स्वामीवारी दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

उन्होंने बताया कि मोदी सुबह 8.50 बजे तिरुमाला से रवाना होंगे और 10.25 बजे रेनिगुंटा हवाईअड्डे पहुंचेंगे और हैदराबाद लौट आएंगे। प्रधानमंत्री के तिरुमाला और तिरुपति प्रवास के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी उपाय किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button