मध्यप्रदेश
PM मोदी के जन्मदिन पर MP के कूनो नेशनल पार्क को मिलेगा 8 अफ्रीकी चीता
मध्य प्रदेश: चीतों को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। चीतों को लाने के लिए एक स्पेशल प्लेन नामीबिया भी पहुंच चुका है। नामीबिया में भारतीय उच्चायोग ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में लाए जाने वाले चीतों को प्राप्त करने के लिए नामीबिया पहुंचे भारतीय विमान के दृश्य को ट्वीट किया। शिवपुर के केनु नेशनल पार्क में ये चीतें लाए जाएंगे। पीएम मोदी 17 सितम्बर को अपने जन्मदिन के मौके पर 8 चीतों को अपने राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ देंगे।