मध्यप्रदेश

PM मोदी के जन्मदिन पर MP के कूनो नेशनल पार्क को मिलेगा 8 अफ्रीकी चीता

मध्य प्रदेश:  चीतों को लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। चीतों को लाने के लिए एक स्पेशल प्लेन नामीबिया भी पहुंच चुका है। नामीबिया में भारतीय उच्चायोग ने मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में लाए जाने वाले चीतों को प्राप्त करने के लिए नामीबिया पहुंचे भारतीय विमान के दृश्य को ट्वीट किया। शिवपुर के केनु नेशनल पार्क में ये चीतें लाए जाएंगे। पीएम मोदी 17 सितम्बर को अपने जन्मदिन के मौके पर 8 चीतों को अपने राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ देंगे।

अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए जा रहे आठ चीतों को लेकर विशेष विमान जोहान्सवर्ग से रवाना होगा और सुबह साढ़े छह से सात बजे सीधे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा। यहां से सेना का चिनूक हेलिकाप्टर चीतों से भरे आठ एवं दो खाली बाक्स (लकड़ी और लोहे से बने पिंजरे) लेकर रवाना होगा और करीब नौ बजे कूनो पार्क में स्थित हेलिपैड पर उतरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम करीब पौने 11 बजे शुरू होगा और मोदी 11 बजे बाक्स का गेट खोलकर तीन चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे। कि टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में 70 साल बाद चीतें लाए जा रहे हैं।  भारत में अफ्रीकी चीता परिचय परियोजना’ की कल्पना पहली बार 2009 में की गई थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी और लगातार लॉकडाउन के कारण परियोजना में देरी हुई।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button