विपक्षी पार्टियों ने पहलवानों का किया गलत इस्तेमाल
भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। हालांकि, 28 मई को प्रदर्शन के दौरान बवाल भी देखने को मिला। प्रदर्शन कर रहे पहलवान संसद भवन की ओर मार्च कर रहे थे। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका। इस दौरान पहलवान और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प पर भी देखने को मिली। अब यह मामला पूरी तरीके से राजनीतिक रंग लेता हुआ दिखाई दे रहा है।
योगेश्वर दत्त का बयान
वहीं दिल्ली पुलिस के एक्शन को लेकर पहलवान योगेश्वर दत्त का भी बयान सामने आया है। अपने बयान में योगेश्वर दत्त ने साफ तौर पर कहा कि विपक्षी पार्टियों ने पहलवानों का गलत इस्तेमाल किया और देश की छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पहलवानों की मांग थी कि एफआईआर दर्ज की जाए और इसे दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, “अगर बाहर से लोग वहां आएंगे और दंगा करेंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी।विपक्षी दलों ने घेरा
विपक्षी दल जबरदस्त तरीके से दिल्ली पुलिस और केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आरोप लगाया कि सरकार महिला खिलाड़ियों की आवाज को निर्ममता से बूटों तले रौंद रही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है।