दो भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत, तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि लगभग तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।बताते चले कि यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित फोरलेन पर हुआ है।
तीन दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
झारखंड से एक सूमो गाड़ी JH 02 AX 1652 में सवार इग्यारह श्रद्धालु वाराणसी से दर्शन कर अयोध्या जा रहे थे।वह सरोखनपुर फोरलेन पर पहुचे तभी एक अज्ञात वाहन के धक्के से सूमो गाड़ी टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया।वही पुलिस प्रशासन द्वारा फोरलेन पर हुए दुर्घटना स्थल को खाली करवाया जा रहा था कि कुछ दूर पर चावल लदी एक ट्रक UP 25 DT 7433 खड़ी थी। इतने में पीछे से तेज रफ़्तार एक बस खड़ी ट्रक में जा घुसी बस में सवार 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और करीब तीन दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया नियंत्रित
दुर्घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बदलापुर सीएचसी पहुचाया गया जहां से गंभीर घायलों को डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया।जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस एच. आर.67.सी.6700 दिल्ली से चलकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी से दर्शन कर अयोध्या जा रहे थे।फिलहाल हादसे के बाद फोरलेन पर जाम की स्थिति पैदा हो गई जिसे स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।