देश
जालंधर के खेतों में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
चंडीगढ़ । पंजाब के जालंधर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। इससे पहले होशियारपुर में भी पाकिस्तानी गुब्बारे मिल चुके हैं।
जालंधर के गांव दूहड़े निवासी किसान भूपिंदर सिंह ने बुधवार को पुलिस को बताया कि सामान्य की भांति वह मंगलवार की शाम अपने खेतों में गया था। वहीं उसे खेत में गुबारा पड़ा हुआ मिला। पाकिस्तानी गुबारा मिलने के बाद उसने तुरंत आदमपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस पर गुब्बारे छोड़े गए थे, हो सकता है कि वह हवा के साथ यहां पहुंच गया हो। कुछ दिन पहले होशियारपुर में तलवाड़ा के साथ हिमाचल स्थित पौंग बांध में भी पाकिस्तान से उडक़र गुब्बारे पहुंचे थे।