देश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुंह से पीएम मोदी की तारीफ सुन भड़के पाकिस्तानी….

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय बने हुए हैं. ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी अभी भी टॉप पर बने हुए हैं. उन्हें लगातार तीसरी बार 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है. यह सब देख कुछ पाकिस्तानी बौखलाए हुए हैं, वहीं कुछ पाकिस्तानी नागरिक खुद पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने पुतिन द्वारा किए गए पीएम मोदी की तारीफ पर लोगों से प्रतिक्रिया ली है, जिसमें एक शख्स कहता दिख रहा है कि भारत और पीएम मोदी की तारीफ होनी चाहिए. वे तारीफ के पात्र हैं. आज भारत के साथ पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती. भारत पाकिस्तान से सौ गुना आगे है.

अमेरिका भारत के तलवे चाट रहा: पाकिस्तानी

आगे युवक कहता है कि यही वजह है कि भारत को आज के समय में दुनिया भर में इज्जत मिल रही है. वहीं, पाकिस्तान से लोग दूरी बना रहे हैं. एक तरफ दुनिया भर की बड़ी कंपनियां भारतीय बाजारों में निवेश कर रहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से कंपनियां भाग रही है. इतना ही नहीं, पाकिस्तानी युवक आगे कहता है कि अमेरिका जैसा दिग्गज मुल्क आज के समय में इंडिया के तलवे चाट रहा है. इज़रायल भारत से उम्मीद भरी निगाह के साथ देख रहा है. सऊदी अरब मुस्लिम देश होने के बाद भी भारत के पीएम मोदी को इज़्ज़त दे रहा है
पाकिस्तान आज भी गुलाम है

लेकिन, इसका उल्टा कई ऐसे देश हैं, जिन्होंने पाकिस्तान से मुंह मोड़ लिया है. आगे पाकिस्तानी युवक कहता है कि हम फिजिकली भले ही 1947 में आजाद हुए थे लेकिन मानसिक तौर पर हम आज भी ग़ुलाम हैं. आने वाले समय में इंडिया का पूरी दुनिया पर राज होगा. और पीएम मोदी की दुनिया वाहवाही करेगी. गौरतलब है कि पीएम मोदी की तारीफ में रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस व भारत के रिश्ते सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button