देश

जनता थकी और हारी कांग्रेस को नहीं, बल्कि जोश से भरी भाजपा को चुनने वाली है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। आज भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा कि मुझे यकीन है कि कर्नाटक की जनता थकी और हारी कांग्रेस को नहीं बल्कि जोश से भरी भाजपा की टीम को अवश्य चुनने वाली है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की माताओं-बहनों और बेटियों ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही और अनदेखी की वजह से सबसे ज्यादा तकलीफें झेली हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस ने कभी महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके रोजगार की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की ही सरकार है जिसने दलित, पीड़ित, वंचित, आदिवासी, महिलाओं और दिव्यांगों… ऐसे हर वर्ग को प्राथमिकता दी है।
मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार में आज समाज के वंचित वर्ग को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 9 लाख ऐसे परिवार हैं जिनको अनेक पीढ़ियों के बाद अपने पहले पक्के घर में प्रवेश मिलना संभव हुआ है। कर्नाटक के मेरे लाखों बंजारा साथियों को नया जीवन देने का सौभाग्य भी मुझे प्राप्त हुआ। मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो भी काम करती है वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करती है तभी तो इतने महीनों से कर्नाटक के लाखों परिवारों को राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत राशन मिल रहा है, वरना पहले की तरह कांग्रेस इसमें से भी 85% राशन डकार जाती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की मगर लाभ बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों को मिला। उन्होंने कहा कि असली लाभार्थी तक तो उसका हक पहुंचा ही नहीं था। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है मगर 85 प्रतिशत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवान बसवन्ना के शिक्षा को कुछ नहीं समझा, जिसने बाबा साहेब अंबेडकर का हमेशा विरोध किया, वो कांग्रेस कभी भी दलितों, पिछड़ों की कभी भी सूद नहीं ले सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button