जनता का धन लूटने वाले लोग, मोदी के आने की आहट से ही कांप उठे : चंदेल
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास पर कांग्रेस की बयानबाजी पर मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा, कि कांग्रेस नेताओं के बौखलाहट भरे बयान बता रहे हैं कि वे बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि छत्तीसगढ़ का निर्माण भारतीय जनता पार्टी ने किया इसके लिए छत्तीसगढ़ वासी अटल बिहारी बाजपेयी के आभारी हैं। लेकिन लगता है कि छत्तीसगढ़ का विरोध करने वाले कांग्रेसी यह बात भूल गए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी छत्तीसगढ़ की जनता के लिए जो धन भेजते हैं, उसमें धांधली करते हुए प्रदेश की जनता तक उसका लाभ नहीं पहुंचने देने वालों को भय सता रहा है, कि मोदी यहां आकर सारा हिसाब पूछ लेंगे तो क्या करेंगे। कोई जवाब इनके पास नहीं है। चंदेल ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता के लिए लगातार उतना पैसा भेजा, जितना कांग्रेस की मनमोहन सरकार ने दस साल में नहीं भेजा था। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता की बेहतरी और राज्य के विकास के लिए उदारता के साथ राशि भेजी। उन्हें छत्तीसगढ़ के विकास की चिंता है। छत्तीसगढ़ के गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं, बेटियों, आदिवासियों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों की चिंता है। वे छत्तीसगढ़ के विकास तथा छत्तीसगढ़ियों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि मोदी ने छत्तीसगढ़ के गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिए। हमारी मां, बहन, बेटियों को सम्मान देने घरों में शौचालय बनवाये। अब किसी को नित्य कर्म के लिए दिन ढलने का इंतजार नहीं करना पड़ता और न ही सूरज ऊगने के पहले उठना पड़ता है। मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारंभ की। जल जीवन मिशन के पैसे देकर हर घर तक नल का स्वच्छ जल भेजने का बीड़ा उठाया। छत्तीसगढ़ में उच्च शैक्षणिक संस्थान दिए। चिकित्सा शिक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज दिए। जनता के लिए उन्होंने जो पैसे भेजे उनका लाभ जनता तक नहीं पहुंचा। केंद्र के पैसे का दुरुपयोग किया गया और तो और जनता का अनाज तक भ्रष्ट कांग्रेसी खा गए।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं तो कांग्रेसियों की जान सांसत में है। उन्हें लगता है कि मोदी जनता की तरफ से हिसाब मांगेंगे कि गरीबों के पक्के मकान के लिए हमने दस हजार करोड़ रुपये भेजा था, फिर भी मकान क्यों नहीं बने? गरीबों के पक्के मकान क्यों नहीं बनवाये? जल जीवन मिशन का पैसा भेजा तो हर घर तक नल का पानी क्यों नहीं पहुंचा? गरीबों के लिए अतिरिक्त अनाज भेजा था, वह गरीब को नहीं मिला, किसको खिला दिया? उन्होंने कहा कि कांग्रेस डर गई है कि उसकी करनी अब उजागर होगी।