देश
स्मार्ट सिटी के लोग सड़क पर उतरे, धरना प्रदर्शन कर मांगा पानी

झांसी । जनपद में स्मार्ट सिटी के एक वार्ड में कई दिनों से पेयजल की किल्लत झेल रहे लोगों के आक्रोश का बांध मंगलवार को फट पड़ा। लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर जाम लगा दिया।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 59 के पार्षद संजीव गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। हालांकि मंगलवार होने के चलते बाजार बंद होने पर जाम लगाने से वाहन सवारों को ज्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़ा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रवासियों व पार्षद को समझा बुझाकर आश्वस्त किया और जाम खुलवाया।






