देश

अशोक गहलोत पर बरसे पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत पिछले साढ़े चार साल से केवल राज्य में अपनी कमजोर सरकार को बचाने में व्यस्त हैं और लोगों को विकास के लाभ से वंचित कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, भोजन, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतें मुहैया कराकर 140 करोड़ भारतीयों का जीवन बदल दिया है और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा दिया है। गोयल जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

हमने झूठे वादे नहीं किए

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो ईमानदार व्यवस्थाओं से देश को आगे बढ़ा रही है, पंजीकरण कर लोगों को बेवकुफ नहीं बनाती। उन्होंने कहा कि हमने महीनों तक कोई झूठे वादे नहीं किए। हम जो बोलते हैं वह करते हैं, उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं होता। भ्रष्टाचार गहलोत जी के काम में होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने एक कमजोर नेतृत्व देखा है जो केवल अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश कर रहा है, भाई-भतीजावाद, आंतरिक कलह में व्यस्त है और अपने ही विधायकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और राज्य में विकास को आगे बढ़ाने में विफल है।

नौ साल में हुए कई काम

गोयल ने केंद्र में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि देश भर में आम व्यक्ति के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने बीते नौ वर्ष में किया है। उन्होंने कहा कि नौ साल में सरकार की योजनाओं का लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचा है। गोयल ने कहा,‘‘सबको पता है कि उज्‍ज्‍वला योजना के तहत केंद्र सरकार पूरी ईमानदारी से उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button