देश
पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बिताए वक्त तो क्रेडिट लेने में जुटी AAP
गुजरात के गांधीनगर में उन्होंने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ के दौरान बच्चों से संवाद किया। वह बच्चों के साथ बैठे रहे। इसी को लेकर अब क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि हमने दिल्ली के स्कूल को बेहतर बनाया है। अब हम देश के स्कूल को बेहतर बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ पीएम मोदी के बैठने वाली एक तस्वीर को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूँ कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।