गाजियाबाद में 9 माह के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 80 हजार में बिके मासूम को सकुशल बचाया!

जन एक्सप्रेस/ गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में एक 9 माह के बच्चे का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तत्परता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया।
दोस्ती की आड़ में किया अपहरण
जानकारी के अनुसार, आरोपी मनोज (पुत्र श्रीपाल) अपने ही साथी मनोज (पुत्र श्रीराम) के घर गया और उसकी पत्नी से बच्चे को खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। इसके बाद वह बच्चे को महावीर नामक व्यक्ति के पास ले गया, जिसने उसे पैसे देने का वादा किया था। महावीर ने फिर बच्चे को 80 हजार रुपये में हरवंश सिंह को बेच दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिवार को मिली राहत
बच्चे के लापता होने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और जल्द ही मनोज, महावीर और हरवंश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस सफलता से पीड़ित परिवार को राहत मिली और पूरे क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है।