पुलिस कर्मचारियों को दंगा निरोधक टीम बनाकर करवाया मॉक ड्रिल का अभ्यास

फतेहाबाद । जिले के पुलिस कर्मचारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर शनिवार को स्थानीय पुलिस लाइन में दंगा निरोधक टीम बनाकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया। इस मॉक ड्रिल में पुलिस बल की टुकड़ियों की स्पेशल मॉक ड्रिल करवाई गई।
उप पुलिस अधीक्षक जगदीश कुमार, निरीक्षक जय भगवान, पुलिस लाइन ऑफिसर एसआई सुमेर सिंह पुलिस कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे तथा उचित दिशा-निर्देश भी दिए। इस मॉक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कन्सील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया।