प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग का होगा उच्चीकरण चौड़ीकरण के साथ कायाकल्प
प्रयागराज, मुंगराबादशाहपुर,सुजानगंज, बदलापुर, शाहगंज, के लोगों को मिलेगी राहत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : शाहगंज बदलापुर मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण की बहुप्रतीक्षित मांग की घोषणा के लिए बदलापुर क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आभार व्यक्त किया
उल्लेखनीय है कि यह मार्ग प्रयागराज, जौनपुर तथा गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ता है और अत्यधिक यातायात दबाव झेलता है। इसकी स्थिति लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय रही है।
वर्षों से इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण की मांग लगातार की जा रही थी, जिसे अब सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। यह निर्णय क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति देगा। साथ ही, नागरिकों की यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी।
क्षेत्रवासियों ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है