देश

जीवन बचाना है तो प्लास्टिक को कहें ना- डॉ. अनन्त शर्मा

Listen to this article

जयपुर । विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर अग्रणी उपभोक्ता संस्था केन्स की ओर से ‘सॉल्यूशन टू प्लास्टिकपॉल्यूशन’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल चेयरमैन डॉ. अनन्त शर्मा ने दुनिया के सामने प्लास्टिक से उत्पन्न खतरों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि हमें जीवन को बचाना है तो प्लास्टिक को ‘ना’ कहना होगा। सीसीआई, अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ और सेंट्रल काउंसिल ऑफ वीसीए एंड पीसीए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग के चलते बदलते पर्यावरण के खतरों से अवगत कराया। प्रारंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए सेंट्रल काउंसिल ऑफ वीसीए-पीसीए के ट्रस्टी डॉ. रामबहादुर कुलश्रेष्ठ ने समुद्र में एकत्र हो रहे प्लास्टिक वेस्टेज की जानकारी दी और कहा कि पूरी दुनिया किस तरह प्लास्टिक कचरे के ढेर में बदलती जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button