अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी
बीजेपी नेता उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से वापस यूपी लाने की तैयारी तेज हो गई है। यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेने गुजरात पहुंच गई है। अतीक अहमद को सड़क के रास्ते गुजरात से यूपी लाया जाएगा।
जेल से उसे सड़क के रास्ते उत्तर प्रदेश तक लाने के लिए रविवार यानी 26 मार्च की सुबह अतीक अहमद का मेडिकल कराया गया है। अतीक का मेडिकल टेस्ट होने के बाद उसे वापस लाने की तैयारियां शुरू हो गई है। यूपी एसटीएफ की टीम उसे लेकर जल्द ही साबरमती जेल से रवाना हो सकती है। वहीं यूपी लाने के बाद पुलिस प्रयागराज में उससे उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी।
28 मार्च को होनी है सुनवाई
उमेश पाल किडनैपिंग और हत्याकांड के मामले में कोर्ट को 28 मार्च को फैसला सुनाना है। इस मामले में अतीक अहमद का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला पिछली सुनवाई के दौरान ही सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद अब फैसला सुनाने के दौरान अतीक अहमद का कोर्ट में रहना जरुरी है, जिसके लिए उसे साबरमती जेल से यूपी लाया जाएगा।