देश

प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 27 अक्टूबर को, एडमिट कार्ड 24 को होंगे अपलोड

Listen to this article

अजमेर । राजस्थान लाेक सेवा आयाेग की 27 अक्टूबर को होने वाली प्रोग्रामर परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोग के साथ ही इस बार जिला प्रशासन भी परीक्षा के लिए ज्यादा गंभीर है। कलेक्टर की अध्यक्षता में गुरुवार को सेंटरों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सहित विद्यार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों की सुविधाओं को लेकर बैठक हुई।

करीब 10 साल बाद हो रही इस परीक्षा में 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अजमेर में 14544 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 45 सेंटर बनाए गए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में प्रोग्रामर के 352 पदों के लिए आयोग यह परीक्षा कराएगा। आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी कर लिया गया है। परीक्षा केंद्रों और इन केंद्रों पर शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जिला प्रशासन को भी दे दी गई है, ताकि जिला और पुलिस प्रशासन भी अपने स्तर की व्यवस्थाएं कर लें।

परीक्षा प्रवेश पत्र 24 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। आयोग की संयुक्त सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी 20 अक्टूबर से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके हासिल कर सकेंगे। सेंटरों पर एक घंटा पहले तक एंट्री दी जाएगी। प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन साल 2013 के बाद अब किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 2024 को जारी भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या 216 थी। विभाग ने बाद में 136 पद और बढ़ा दिए। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 352 हो गई। आरपीएससी के पोर्टल पर प्रोग्रामर पदों के लिए 75 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर के अलावा तीन और जिलों में भी कराने की तैयारी है। ऐसे में कुल पांच जिला मुख्यालयों पर यह परीक्षा होगी। इस लिहाज से हर जिला मुख्यालय पर औसतन 15 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अजमेर में 14544 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button