उत्तराखंडटॉप न्यूज़ट्रेंडिंग

धामी सरकार के पूरे होने जा रहे तीन साल, प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम

जन एक्सप्रेस/ देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 23 मार्च को 3 साल पुरे होने जा रहे है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में धूम धाम से कार्यक्रम की त्यारियां शुरू हो कर दी गयी है। 23 मार्च को उत्तराखंड के प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमे होने वाले कार्यक्रमों में धामी सरकार द्वारा बीते 3 सालों में हासिल की गयी उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा जन सेवा की थीम पर बहुउद्देशीय और चिकित्सा सिविल आयोजित होंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

अल्मोड़ा और देहरादून में होंगे मुख्य कार्यक्रम
राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सीएम धामी संबोधित करेंगे। ख़बरों के अनुसार मुख्या सचिव ने कहा कि चिकित्सा शिविरों एवं बहुदेशीय शिवरों का आयोजन 22 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। 22 मार्च को अल्मोड़ा में तथा 23 मार्च को देहरादून में 2 मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सुचना विभाग द्वारा तैयार किये गए विकाश पुस्तिका का भी समारोह होगा तथा उसे जारी भी किया जाएगा। देहरादून में होने वाले सभी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिलों के मुख्यालयों में किया जाएगा। होने वाले सभी समारोह में मुख्यमंत्री धामी मौजूद रहेंगे।

आयोजन किये गए सभी कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
देहरादून या उत्तराखंड में होने वाले सभी कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण जारी किया जाएगा। हर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन होगा मगर मुख्यमंत्री धामी देहरादून और अल्मोड़ा में मौजूद रहेंगे। होने वाले कर्यक्रम में धामी सरकार के बारे में बताया जाएगा। उनकी उपलब्धियां उनके द्वारा किये गए काम। उत्तराखंड में धामी सरकार द्वारा लाये गए सभी बदलाव। कार्यक्रम में इन सभी का पूर्ण रूप से बखान किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button