टूरिज्म समिट में विश्व भर के पर्यटकों का स्वागत करने को पंजाब सरकार पूरी तरह से तैयार
चंडीगढ़ । पहला पंजाब टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट-2023 राज्य के पर्यटन के लिए नये रास्ते खोलेगा। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 11 से 13 सितंबर तक होने वाला पंजाब टूरिज्म समिट पंजाब की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करने में अहम भूमिका निभाएगा।
पंजाब के पर्यटन और सभ्याचार मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फरवरी महीने में आईएसबी मोहाली में प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के दौरान इस कार्यक्रम के बारे में ऐलान किया था। राज्य की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने में पंजाब टूरिज्म समिट की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब टूरिज्म समिट राज्य की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर पर्यटन से सम्बन्धित कारोबारी पंजाब राज्य में निवेश करने की इच्छा ज़ाहिर करने के साथ-साथ वायदा भी कर चुके हैं।
अनमोल गगन मान ने कहा कि पर्यटन केवल एक उद्योग नहीं है, यह हमारी विरासत का एक झरोखा भी है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर पंजाब राज्य दुनिया भर में पहले ही एक ख़ास स्थान रखता है, परन्तु पंजाब राज्य को कुदरत से मिली ख़ूबसूरती से देश और दुनिया के लोग बेख़बर हैं। अब इस पंजाब टूरिज्म समिट के ज़रिये हम विश्व के समक्ष पंजाब की अब तक अनछुई रही संभावनाओं को उजागर करेंगे, जो हमारी समृद्ध विरासत और आत्थिय की भावना को भी दिखाते हैं।
इस प्रयास के लिए उठाए गए ठोस कदमों के बारे में जानकारी देते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि पर्यटन की संभावना वाले अलग-अलग स्थानों की पहचान कर ली गई है और इनको सैलानियों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम इन स्थानों पर उपयुक्त बुनियादी ढांचा और अन्य सेवाएं मुहैया करवा कर सैलानियों के अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।
यह सम्मेलन 11 सितम्बर को शुरू होगा। इसके बाद 11 से 13 सितम्बर 2023 तक पंजाब ट्रैवल मार्ट का आग़ाज़ होगा। इसके अलावा 13 सितम्बर से अमृतसर साहिब, आनन्दपुर साहिब, कपूरथला और पठानकोट की जान-पहचान कराने के लिए फैमीलियराईजेशन ट्रिप शुरू होंगे। उन्होंने ‘स्वदेश दर्शन स्कीम’ के विरासती सर्किट थीम के अंतर्गत 91.55 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों को मंज़ूरी देने के अलावा पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की शानदार पहलों का भी जि़क्र किया। इन प्रोजेक्टों के दिसंबर तक मुकम्मल होने की आशा है।