मनोरंजन

75 लाख के सवाल पर करना पड़ा क्विट

नई दिल्ली । टेलीविजन क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 अपने दिलचस्प सवालों और कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिहार की बहू रजनी मिश्रा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतते ही रजनी इमोशनल हो गईं और स्टेज पर ही रोने लगीं। बिग बी ने उन्हें संभालने की कोशिश और झुककर प्रणाम करते हुए टिशू भी ऑफर किया, जिसे देखकर ऑडियंस की हंसी छूट गई। बिग बी के चुप कराने पर रजनी ने उन्हें बताया कि वे खुशी की वजह से रो रही हैं। शो में रजनी ने काफी अच्छी स्ट्रैटेजी के साथ खेला। यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने भी उनके खेल की तारीफ की।

रजनी मिश्रा का परिचय कराते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे दुर्गापुर वेस्ट बंगाल से हैं। एक होममेकर होने के साथ वे स्टूडेंट भी हैं और पीएचडी कर रही हैं। सवाल- जवाब का सिलसिला शुरू होने के साथ ही रजनी ने 25 लाख तक के सवालों का जवाब बेहद कॉन्फिडेंस के साथ दिया लेकिन, 50 लाख के सवाल तक पहुंचने के बाद रजनी थोड़ा कंफ्यूज हो गईं और उन्हें ऑडियंस पोल लाइफ लाइन का सहारा लेना पड़ा। इस पड़ाव को पार करते ही वे सीधे धन अमृत के सवाल पर पहुंच गईं। बंदरों से जुड़े 75 लाख के इस सवाल पर भी रजनी थोड़ा असमंजस की स्थिति में थीं तो उन्होंने अपनी आखिरी बची हुई लाइफ लाइन फोन अ फ्रेंड ली, लेकिन कंफ्यूजन होने के कारण इस सवाल ने उन्हें शो में अटका दिया और रजनी ने क्विट करना ही सही समझा। धन अमृत का यह था सवाल,

किस शहर की प्रयोगशाला में बंदरों में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था?

A) जोहान्सबर्ग

B) कुआला लम्पुर

C) टोक्यो

D) कोपेनहेगन

इस सवाल का सही जवाब रजनी को जोहान्सबर्ग लग रहा था। अगर वे शो को क्विट नहीं करती और अपने जवाब पर टिकी रहती तो वो हार जाती क्योंकि इस सवाल का सही जवाब कोपेनहेगन है।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button