देश

पहलवानों संग ‘दंगल’ करने पहुंचे राहुल गांधी….

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (27 दिसंबर) की सभी को हैरान करते हुए सुबह-सुबह पहलवानों से मिलने पहुंच गए. उनका काफिला हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव में एक अखाड़े में पहुंचा. राहुल ने यहां पर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की. जिस छारा गांव में राहुल पहुंचे थे, वो 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान दीपक पूनिया का है.

राहुल गांधी कई घंटों तक अखाड़े में ही रुके रहे. इस दौरान उन्होंने पहलवानों के डेली रूटीन को जाना और वे किस तरह से एक्सरसाइज करते हैं. इस बारे में भी पूरी जानकारी ली. राहुल को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कुश्ती लड़ते हुए भी देखा गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने एक्सरसाइज भी की. पहलवान भी राहुल से मिलकर खुश नजर आए. हालांकि, इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि राहुल ने वहां देसी खाने का जायका भी लिया.

राहुल ने पहलवानों संग क्या खाया?

बजरंग पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी अचानक ही यहां पहुंच गए. उन्होंने पहलवानों से बात कर उनका रूटीन जाना. पूनिया ने बताया कि राहुल सुबह 6.15 बजे ही अखाड़े में पहुंच गए थे. उन्होंने हमसे हमारी दिनचर्या के बारे में पूछा, देखा कि हम कैसे व्यायाम करते हैं और उन्होंने भी कुछ व्यायाम किए. हमें खुशी है कि उन्हें कुश्ती के बारे में काफी ज्ञान भी है. ओलंपिक पदक विजेता पूनिया ने बताया कि राहुल ने दूध, बाजरे की रोटी और साग खाया. उनको स्थानीय रूप से उगाई गई कुछ सब्जियां दी गईं, जिन्हें वह अपने साथ ले गए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button