देश

कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है: राहुल गांधी

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। अंबिकापुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि किसानों का कर्ज माफ होगा। लिख लीजिए, इस बार माफ होगा। पिछली बार हमने कहा था ‘बिजली बिल हाफ’ इस बार 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली के लिए एक पैसा भी नहीं देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह भारत का पहला राज्य होगा जहां केजी से पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त होगी राहुल गांधी वहां मौदूद लोगों से कहा कि बीजेपी आपको ‘वनवासी’ कहती है, हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं। बीजेपी आपका हक छीनती है, हम आपको आपका हक देते हैं। हम आपको गले लगाते हैं और बीजेपी आप पर पेशाब करती है। बीजेपी नेता आप पर पेशाब करते हैं और उसका वीडियो वायरल करते हैं ताकि पूरा देश देखे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेता कहते हैं आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेज़ी मत सीखिए। लेकिन आप किसी भाजपा के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका(भाजपा) बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है… हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है ताकि हर युवा अंग्रेज़ी पढ़ सके। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपको विदेश जाना हो, डॉक्टर, इंजीनियर बनना हो तो अंग्रेज़ी आनी चाहिए लेकिन वे कहते हैं हिंदी पढ़े, क्यों? क्योंकि वे चाहते हैं कि आपके बच्चे अंग्रेज़ी न सीखें, विदेश से कोई आए तो आप उनसे बात न कर पाए… वे आपको नौकरी न दें पाए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जनता की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने आपसे वादा किया था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे, नोटबंदी से काला धन वापस आएगा, कृषि कानून से किसानों को फायदा होगा। लेकिन किसी के खाते में पैसे नहीं आए, किसानों ने किसान बिल को रद्द कर दिया। वहीं कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है। अब हमने घोषणा की है कि धान के लिए 3,200 रुपए मिलेंगे और यह किसानों की जरूरत के मुताबिक बढ़ते जाएंगे। हम किसानों के लिए जो भी कर सकेंगे, करके दिखा देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button