देश

SC की SBI को फटकार पर बोले राहुल गांधी…

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए वार किया है। जिसमें उन्होंने सोमवार को दावा किया है कि पीएम मोदी के चंदे के धंधे की पोल खुलने वाली है। इस केस में एनडीए सरकार अपने ही बैंक का ब्यौरा छिपाने के लिए शीर्ष कोर्ट में सिर के बल खड़ी है।

 Bank का डेटा छिपाने के लिए SC में सिर के बल खड़ी बीजेपी सरकार’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-एक्स पर पोस्ट के जरिए कही हैं। जिसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है! 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वायदा कर सत्ता में आई बीजेपी की सरकार अपने ही बैंक का ब्यौरा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई है

भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा Electoral Bonds’
राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा है कि- इलेक्टोरल बॉन्ड्स भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है। जिसके जरिए भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नेक्सस की पोल खोल कर नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने आएगा। एक्स प्लेटफॉर्म पर आगे लिखा गया है कि क्रोनोलॉजी स्पष्ट है, चंदा दो-धंधा लो, चंदा दो-प्रोटेक्शन लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.

SC में अर्जी रद होने से SBI को झटका, फटकार के साथ मिली सख्त चेतावनी 
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी ऐसे समय की, जब कुछ ही देर पहले एसबीआई बैंक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। शीर्ष अदालत में न सिर्फ एसबीआई की चुनावी बॉन्ड केस में समय अवधि बढ़ाए जाने की गुजारिश वाली याचिका खारिज कर दी बल्कि उसकी जमकर फटकार के साथ कड़ी चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button