देश

पीएम के ऑनलाइन कार्यक्रम में रेलवे का मिला नियुक्ति पत्र

सशक्त,समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत फारबिसगंज वार्ड नं 18 निवासी शिवानी शेखर को रेलवे का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पड़ोसी राज्य बंगाल के सिलीगुड़ी में 13 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम के हाथों यह नियुक्ति पत्र शिवानी को प्राप्त हुआ।

शिवानी ने रेलवे द्वारा आयोजित इस परीक्षा में इलेक्ट्रीशियन के पद पर सफलता पाई है।सरिता दिलीप राम की पुत्री की इस सफलता पर जहां पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। वही उसके जानने वालों में खुशी व्याप्त हो उठी है। सभी का कहना है बाल्यकाल से ही शिवानी मेहनती रही है।सबसे खास बात यह रही कि उसने यह सफलता किसी बड़े शहर और बड़े कोचिंग संस्थान में पढ़कर नहीं वरन स्थानीय स्तर पर पढ़ कर अर्जित की है।अपनी इस सफलता के लिए वह अपने माता पिता के आशीर्वाद और परिवार जनों की दुआ को सारा श्रेय देती हैं और कहती हैं कि सच्ची लगन और मेहनत का सुखद परिणाम मिलता ही है।

वह कहती हैं की वह आगे भी अपनी मेहनत जारी रखेंगी और इससे भी आगे बढ़ेगी। मुख्य पार्षद बीना देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन देवी, जेडआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, डीआरयूसीसी सदस्य बिनोद सरावगी,एक पहल के संस्थापक इंजीनियर आयुष अग्रवाल, सिविल सोसाइटी के मांगीलाल गोलछा, पूर्व उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल,अजातशत्रु अग्रवाल ,मंटू सिंह,किशन शाह आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button