देश

छुटिट्या मनाने जा रहे यात्रियों के लिए 18 जोड़ी ट्रेनों में 36 एसी और नॉन एसी कोच रेलवे ने बढ़ाए

जोधपुर । गर्मी की छुट्टियां मनाने जा रहे यात्रियों के लिए भीषण गर्मी में सुकून भरी खबर है। रेलवे ने वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 18 जोड़ी ट्रेनों में 36 एसी और नॉन एसी कोच बढ़ाए है।

ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच से खासकर उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है, जिनका टिकट वेटिंग में है। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने जोधपुर मंडल से गुजरने वाली 18 जोड़ी दैनिक व साप्ताहिक ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट थी। रेलवे ने डिमांड को देखते हुए 36 एक्सट्रा कोच लगा दिए।

रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की है जिससे जून में यात्रियों को आवागमन में ट्रेनों में अधिक सीटें मिलेगी और उनका सफर आसान होगा।

 

इन ट्रेनों में बढ़े डिब्बे

-22475/76,हिसार-कोयंबटूर-हिसार एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी हिसार से 5 से 26 जून तथा कोयंबटूर से 8 से 29 जून तक

 

-14707/08,लालगढ़-दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में 1 सेकंड एसी,3 थर्ड एसी और दो स्लीपर लालगढ़ से 1 से 11 जून तथा दादर से 2 से 12 जून

-12495/96,बीकानेर-कोलकोता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी बीकानेर से 6 से 27 जून तथा कोलकोता से 7 से 28 जून

-20471/72,बीकानेर-पूरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी बीकानेर से 2 से 30 जून तथा पूरी से 5 जून से 3 जुलाई

-22473/74,बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी इकोनॉमी बीकानेर से 3 से 24 जून तथा बांद्रा टर्मिनस से 4 से 25 जून

-22977/78,जोधपुर-जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट में 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी जोधपुर व जयपुर से 1 से 30 जून

-14806/05,बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी बाड़मेर से 6 से 27 जून तथा यशवंतपुर से 10 जून से 1 जुलाई

-14801/02,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 3 स्लीपर व 1 जनरल जोधपुर से 1 से 30 जून तथा इंदौर से 4 जून से 30 जुलाई

-12465/66,इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर में 3 स्लीपर व 1 जनरल इंदौर से 2 जून से 1 जुलाई तथा भगत की कोठी से 3 जून से 2 जुलाई

-14854/53,14864/63,14866/65,जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी जोधपुर से 1 से 7 जून,12 से 30 जून तथा वाराणसी सिटी से 2 से 8 जून व 13 जून से 1 जुलाई

-22483/84,जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट में 1 सेकंड एसी जोधपुर से 1 से 29 जून तथा गांधीधाम से 2 से 30 जून

-14807/08,जोधपुर-दादर-जोधपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस में 2 स्लीपर जोधपुर से 2 से 30 जून तथा दादर से 3 जून से 1 जुलाई

-20483/84,भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट में दो स्लीपर भगत की कोठी से 3 से 27 जून तथा दादर से 4 से 28 जून

-20485/86,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट में 2 स्लीपर जोधपुर से 1 से 30 जून तथा साबरमती से 3 जून से 2 जुलाई

-20492/91,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में 2 स्लीपर साबरमती से 1 से 30 जून तथा जैसलमेर से 2 जून से 1 जुलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button