उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

छात्राओं को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित करें जिम्मेदार लोग- रजनी

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने महिला पीजी कॉलेज का किया निरीक्षण छात्राओं से ली व्यवस्थाओं की जानकारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जनपद भ्रमण के दौरान प्रदेश की राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्यामकरन टेकड़ीवाल, प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. प्रिया मुखर्जी के साथ महिला महाविद्यालय का सघन भ्रमण कर छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर व कक्ष-कक्षों की साफ-सफाई, पुस्तकालय, लैब व संगीतकक्ष, कार्यालय भवन इत्यादि का निरीक्षण किया। छात्राओं से संवाद के दौरान श्रीमती तिवारी ने विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा तथा महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान श्रीमती तिवारी ने लाइब्रेरियन को निर्देश दिया कि छात्राओं को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाय।

निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा. राज्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने महिला महाविद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक जनपद की बेटियांे में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय के योग्य शिक्षण स्टाफ की देख रेख में बेटियां समाज में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगी। उन्होंने छात्राओं का आहवान कि सकारात्मक सोच के साथ अपने लिए बड़ा लक्ष्य तय करें और कठिन परिश्रम के सहारे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

मा. राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही विकास संभव है। मा. राज्यमंत्री श्रीमती तिवारी ने छात्राओं का आहवान किया कि अपने आस-पास रहने वालों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं विशेषकर महिलाओं और बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में संचालित योजनाओं तथा हेल्पलाइन के बारे में अवश्य जानकारी उपलब्ध कराएं।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मुखर्जी ने मा. राज्यमंत्री श्री तिवारी का स्वागत करते हुए विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं, विद्यालय की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए आश्वस्त किया कि छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें खेल व अन्य सामाजिक गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने मा. राज्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके भ्रमण से छात्राओं में उर्जा का संचार हुआ है।

इस अवसर पर विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल, पार्टी पदाधिकारी नन्हे लाल लोधी व अन्य, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाण्डेय सहित सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button