देश
विशेष शाखा में रिव्यु चयन बोर्ड ने जारी की कांस्टेबल की चयन सूची
जयपुर । राज्य विशेष शाखा जयपुर में पुलिस कांस्टेबल सामान्य की भर्ती वर्ष 2021 में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों में से रिक्त रहे पदों के लिए गठित चयन बोर्ड ने 44 पुलिस कांस्टेबल सामान्य व 07 कांस्टेबल चालक की चयन सूची जारी की गई है।
राज्य विशेष शाखा जयपुर के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रिव्यु चयन बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय पुलिस अधीक्षक आसूचना जयपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। चयन सूची में अंकित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वयं द्वारा प्रमाणित दो दो प्रतियों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध नामों की सूची के सम्मुख अंकित अनुसार 29 व 30 मई की सुबह 7 बजे इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी जयपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।