बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद रितेश देशमुख ने की न्याय की मांग
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर रितेश देशमुख ने न्याय की मांग करते हुए एक एक्स पोस्ट शेयर किया है। रितेश लिखते हैं, “बाबा सिद्दीकी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं इस घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं।’ मेरी संवेदनाएं उनके बेटे जीशान सिद्दीकी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन परिस्थिति का सामना करने की शक्ति दे। इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए… दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।”
संजय दत्त, सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल, जहीर के पिता इकबाल रतनसी, वीर पहाड़िया जैसी तमाम हस्तियां शनिवार रात लीलावती अस्पताल पहुंचीं। यहां सभी ने बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की। इस घटना के बाद पूरा देश हिल गया है और राजनीतिक क्षेत्र से लेकर कला जगत तक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शोक व्यक्त किया जा रहा है।