देश

सरपंच 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

जयपुर । पंचायती राज संस्थाओं के प्रशासनिक एवं वित्तीय हितों पर किए जा रहे कुठाराघात के विरोध में प्रदेश के 11 हजार से ज्यादा सरपंचों ने 20 अप्रैल से चल रहे आंदोलन को और अधिक तेज करने का निर्णय किया है। जिसके चलते 15 मई को सभी सरपंच शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। वहीं 4 मई को शहीद स्मारक पर प्रदेश पदाधिकारी में 33 जिलों के जिलाध्यक्ष सांकेतिक धरना देंगे। इसके अलावा 5 मई से 13 मई तक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं सभाएं करेंगे।

सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि राज्य वित्त आयोग में करीब 3000 करोड़ बकाया हैं उसमें से राज्य सरकार ने बिना पूछे 297 करोड़ बिजली विभाग को दे दिए, उसका हम विरोध कर रहे हैं। क्योंकि जो पैसा पंचायतों को रिलीज करना था वह बिजली विभाग को दिया गया। यह ग्राम पंचायतों के साथ कुठाराघात है। सरपंचों का आरोप है कि केंद्रीय वित्त आयोग का 1500 करोड़ रुपये सरकार के पास आया हुआ है। राज्य सरकार ने अभी तक कोई भी पैसा ग्राम पंचायतों को नहीं दिया है। सरपंचों का कहना है कि करीबन 4000 करोड़ रुपये ग्राम पंचायतों का राज्य सरकार के पास है, जिसे रिलीज नहीं किया जा रहा है। इस कारण ग्राम पंचायतों में कार्य ठप पड़े हैं और 1 साल से कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। अब प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए सरपंच 4 मई को जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसमें सरपंच संघ की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष शामिल होंगे। 1 दिन के सांकेतिक धरने के बाद जिलों में 5 मई से 13 मई तक धरने-प्रदर्शन होंगे और विरोध-प्रदर्शन के जरिए सरकार को चेतावनी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button