देश

स्कूल बस पलटी, एक बच्चे की मौत-19 घायल

काेटा । नांता थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस पलट गई और सड़क से पांच फीट नीचे उतर गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। 19 बच्चे घायल हैं। बस में 30 स्टूडेंट सवार थे। दोपहर 1:30 बजे हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बस में फंसे बच्चों को कांच तोड़कर बाहर निकाला। गंभीर घायल 20 बच्चों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक छात्र लोकेश बैरवा (14) की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजन बेसुध हो गए।

नांता थाना इंचार्ज नवल किशोर शर्मा ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। घायल एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। बस को जेसीबी की मदद से सीधा करवाया गया है। बस को थाने लेकर आए हैं। कोटा उत्तर के वार्ड 29 के पूर्व सहवृत्त पार्षद लटूर लाल ने बताया कि सुभाष नगर स्थित सत्यम स्कूल की बस छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। ट्रैकिंग ग्राउंड से पहले करणी नगर चौराहे पर अचानक स्कूल बस पलट गई। सड़क से पांच-छह फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद को दौड़े। कांच तोड़कर बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। स्टीयरिंग फेल होना हादसे का कारण बताया है।

एमबीएस हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने बताया कि स्कूल बस पलटने की सूचना पर हॉस्पिटल में अलर्ट किया था। एक बच्चे के सिर की चमड़ी में कट लगा है। बाकी सभी ठीक हैं। उनके कोहनी में रगड़ है। बच्चों को पहले कुन्हाड़ी स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने घायल बच्चों से मुलाकात की। डॉक्टर से बच्चों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। मृतक लोकेश बैरवा 9वीं कक्षा का स्टूडेंट था। वह मूल रूप से अयाना कस्बे का रहने वाला था। वर्तमान में परिजन के साथ नांता इलाके में रहता था। लोकेश के पिता बृज मोहन ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं। लोकेश का एक बड़ा भाई है, जिसका नाम पवन है। बच्चे के पिता ने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी है। बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है

हादसे में 19 स्टूडेंट घायल हुए हैं। इनमें आशा (8) पुत्री आत्माराम, गौरव (12) पुत्र राजू, करण (12) पुत्र पहलवान, अभिषेक (11) पुत्र तेजमल, अमित (13) पुत्र प्रमोद, रविंद्र (9) पुत्र तेजमल, वर्षा (9) पुत्री हीरालाल, दिलीप (13) पुत्र रघुवीर, शिवास (9 ) पुत्र मुकेश, सिद्धार्थ (8) पुत्र रघुवीर, मोहबीद (13) पुत्र रजाक, रविंद्र (13) पुत्र मनोज, प्रियांशी (7) पुत्री बंटी, ज्योति (11) पुत्री पहलवान, खुशी (11), रापी (10) पुत्री पहलवान, कल्लू (14), रोहित (14) पुत्र महावीर, विशाल (13 ) पुत्र महावीर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button