देश

विचार मंथन के लिए संगोष्ठी आवश्यक- डॉ. मीणा

धौलपुर । कमला ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के तत्वावधान में द्वारा प्रथम अन्तरार्ष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने किया। दो दिन तक चलने वाली संगोष्ठी में आध्यात्म एवं पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य मुददों पर मंथन होगा।

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. मनरूप सिंह मीणा ने अपने संबोधन में विविध विषयक संगोष्ठी को समाज के लिए बहतु उपयोगी बताया। डा. मीणा ने ऐसे आयोजनों को देश एवं समाज के कल्याण के लिए भी आवश्यक बताते हुए आयोजकों की सराहना की। धौलपुर विधायक कुशवाह ने गुरु शिष्य परंपरा को श्रेष्ठ बताते हुए शिष्यों को हमेशा ज्ञान अजर्न के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष डा. रामरज लाल शर्मा ने स्वागत करते हुए संगोष्ठी के विषय में प्रकाश डाला। निदेशक डा. राजेश शर्मा निदेशक ने संगोष्ठी की प्रस्तावना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में डा. मनोज कुमार पंडित, डा. आरके वर्मा, डा. बीएल शर्मा, प्रोफ़ेसर डीके बंसल एवं डा. केके उपाध्याय ने संगोष्ठी रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्य डा. पीएस तिवारी ने सभी का आभार प्रस्तुत किया। इससे पूर्व संगोष्ठी के प्रथम सत्र में डा. सुधांशु त्रिवेदी ने पत्र वाचन किया। इसी सत्र में डा. मुकेश कुमार. अनिरुद्ध सतसंगी एवं डा. अचिंत वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button