देश

जमीन पर सो रहे सात भाई-बहन करंट से झुलसे, एक नाबालिग की मौत

Listen to this article

करौली । सपोटरा के बूकना गांव में गुरुवार सुबह हाईटेंशन लाइन के कारण हुए हादसे में एक ही परिवार के छह बच्चे बुरी तरह झुलस गए। इलाज के दौरान एक बालिका की मौत हो गई। गंभीर हालत में दो मासूमों को जयपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार हाईटेंशन लाइन टूटकर नजदीक के ट्रांसफर पर गिरी थी। इस कारण नजदीक के घर में हाई वोल्टेज के कारण करंट फैल गया। यहां सो रही पांच लड़की और दो लड़के चपेट में आ गए। परिजन झुलसे बच्चे को सपोटरा के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान एक बच्ची प्रिया महावर (16) पुत्री जितेंद्र महावर की मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चियों संध्या (7), सोनम (12) और मोनिका को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। जबकि दो बच्चों अन्नू (7), आयुष (6) गंगापुर में इलाज चल रहा है। करौली में एडमिट मोनिका को भी किया जयपुर रेफर किया गया है। करौली-धौलपुर से भाजपा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव अस्पताल पहुंची और बच्ची की बारे में जानकारी ली। अन्नू और संध्या की मां का बचपन में देहांत हो गया। जिसके कारण वो अपने मामा के घर बूकना में रह रही हैं। परिजनों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का हादसा विभाग की लापरवाही को बताता है। अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button