चुनाव में अध्यक्ष पद पर शंकर चौधरी फिर निर्वाचित और भावाभाई बने उपाध्यक्ष

अहमदाबाद । एशिया की सबसे बड़ी डेयरी बनास डेयरी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का शुक्रवार को चुनाव निविर्रोध संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर फिर से गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और सहकारिता क्षेत्र के बड़े नेता शंकर चौधरी और उपाध्यक्ष पद पर भावाभाई देसाई को चुना गया है।
बनास डेयरी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर ढाई साल के टर्म के लिए चुनाव होता है। प्रांत अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी प्रक्रिया में बनास डेयरी के सभी निदेशक मौजूद रहे। इसमें अध्यक्ष पद के लिए शंकर चौधरी और उपाध्यक्ष पद पर भावाभाई देसाई के खिलाफ किसी का नामांकन न होने पर दोनों काे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
इस मौके पर डेयरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि बनास डेयरी रोजाना पशुपालक महिलाओं के बैंक खाते में रोजाना 34 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा करता है। दूध के साथ ही गोबर और गोमूत्र की भी प्रोसेसिंग कर आय अर्जित की जा रही है। इसके अलावा जमीन को आर्गेनिक बनाने का काम हो रहा है। फर्टिलाइजर और कीटनाशक दवाओं से जो उर्वरा शक्ति की क्षति हुई है, उसे भी ठीक किया जा रहा है।






