शिवसेना रचेगी इतिहास, दर्जनों ने थामा पार्टी का दामन
जम्मू । शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई की नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर शनिवार को भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत करीब दो दर्जन युवकों ने पार्टी का दामन थामा।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी की उपस्थिति में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शेख ईमरान तथा मशहूर संगीतकार व समाज सेवक अमित सिंह राजपूत अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए। साहनी ने शिव बंधन के साथ नए सदस्यों का स्वागत किया।
पार्टी प्रदेश ईकाई द्वारा शेख इमरान को संगठक तथा अमित सिंह को कला एवं संस्कृति विंग के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। साहनी ने कहा कि पार्टी पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे तथा पार्टी हाईकमान के मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश ईकाई बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ स्थानीय लोगों के अधिकारों की बहाली पर आवाज बुलंद कर रही है।
जनता से मिल रहे सहयोग व समर्थन से वह दावे के साथ कह सकते हैं कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा व लोकसभा में शिवसेना इतिहास रचेगी और हमारा परचम लहराएगा। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, अध्यक्ष कामगर विंग राज सिंह उपस्थित रहे।