धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर पहुंचे शुभेंदु अधिकारी
सिलीगुड़ी । राज्य के विपक्ष दल नेता शुभेंदु अधिकारी जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर रविवार को बागडोगरा पहुंचे है। इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने बागडोगरा हवाई अड्डे पर शुभेंदु अधिकारी को खादा पहनाकर स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने अभिषेक बनर्जी के धुपगुड़ी को तीन महीने में महकमा बनाने पर चुटकी ली।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अभिषेक ने अपनी पीसी (ममता बनर्जी) से बहुत सारा गुन हासिल किया है। जिसमें झूट बोलना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पीसी ने भी 2021 में धुपगुड़ी को महकमा बनाने की बात कही थी। अढ़ाई साल बाद एक बार फिर अब पीसी ने अपने भाईपो (अभिषेक) को भेजकर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि यह साफ़ तौर पर हार की बौखलाहट है। वहीं, उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के दौरान किसी प्रकार का घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसकी वे शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।