शुभेंदु अधिकारी ने बताया राम राज्य का मतलब

जंगीपुर । राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर ”राम राज्य” के फायदे बताए। तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को है। इससे पहले जंगीपुर की चुनावी सभा में शुभेंदु ने मुस्लिम मतदाताओं को राम राज्य के बारे में समझाया। जंगीपुर में शुभेंदु का भाषण सुनने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ देखने लायक थी।
शुभेंदु ने उनसे कहा कि यहां कई मुस्लिम आए हैं जो भाजपा के समर्थक हैं। मैं कहता हूं जय श्रीराम बोलता हूं। लेकिन मैं आपसे जय श्री राम का नारा लगाने के लिए नहीं कहूंगा। आप दूसरे धर्म में विश्वास करते हैं। लेकिन भाजपा आपको राम राज्य का उपहार देना चाहती है।
इतना कहने के बाद विधानसभा में विपक्षी दल के नेता ने बताया कि ”राम राज्य” का तोहफा कैसा होगा। शुभेंदु ने राम राज्य की स्थापना के फायदे बताते हुए कहा, ”क्या आप जानते हैं कि राम राज्य का मतलब क्या है ? सिर पर छत, पेट में चावल और हाथ में काम। भाजपा आपको सुशासन देना चाहती है।