गुरुद्वारों के प्रबंधन में सरकार या राजनैतिक हस्तक्षेप बंद हो: सिख संगत

यमुनानगर ।हरियाणा की समस्त सिख संगत की ओर से हरियाणा में सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सिख वोट बनाने तथा जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को जिला उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर सिख संगत का कहना था कि गुरु घरों का प्रबंधन करने वाले सेवकों को चुनने का अधिकार किसी सरकार को नही केवल हरियाणा की सिख संगत को होना चाहिए और इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिना चुनाव के बनाई गई कमेटी को हरियाणा का पूरा सिख समुदाय स्वीकार नहीं करता है। और इस कमेटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। समस्त सिख संगत का यह भी कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए वोट 1 सितंबर से बनाए जा रहे हैं। ये वोट केवल श्री गुरुग्रंथ साहिब , दस पातशाहों और दस गुरुओं को मानने वाले सिख परिवारों के ही बनाने चाहिए।इस विषय को वोट-बटन फॉर्म में शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूरी तरह से सिखों की धार्मिक संस्था है। सरकार और अन्य राजनीतिक दलों को इसमें हस्तक्षेप बंद करना चाहिए। सिख संगत ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए मौजूदा सिख समुदाय के वोट बनाने की तारीख को आगे बढ़ाया जाए। चूंकि अभी तक कई गांवों में वोटर फॉर्म नहीं पहुंचे हैं।