सीतारमण ने ब्रिटेन की व्यापार मंत्री से निवेश और एफटीए पर की चर्चा
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय निवेश और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा हुई।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच की यहां मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों के द्विपक्षीय निवेश और व्यापार मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्रालय के मुताबिक बैठक के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और भारत-ब्रिटेन बीआईटी पर जारी बातचीत को जल्द नतीजे तक ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इससे पहले सीतारमण ने यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वी. डोम्ब्रोव्स्की से भी मुलाकात की। इस दौरान एफटीए तथा आपसी हितों के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।