सीमा पर तस्करों ने किया बीएसएफ पर हमला, मुठभेड़ के बाद भाग खड़े हुए

कोलकाता । उत्तर 24 परगना और मुर्शिदाबाद की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों पर तस्करों ने हमला कर दिया है। इसके बाद बीएसएफ जवानों की ओर से जवाबी फायरिंग के बाद तस्कर भाग खड़े होने को मजबूर हुए हैं। सोमवार को बीएसएफ की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बांग्लादेशी तस्करों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में दक्षिण बंगाल सीमान्त के तहत क्षेत्रीय मुख्यालय बरहामपुर के इलाके में 23 जून की रात्रि में बीएसएफ की सीमा चौकी कहारपाड़ा के जवानों पर फिर से तेजधार वाले हथियारों से जानलेवा हमला कर तस्करी करने की कोशिश की। सीमा चौकी- कहारपाड़ा, 73वीं बटालियन के बहादुर जवानों ने मुहतोड़ जवाब देते हुए आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग के जरिए तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर बांग्लादेशी तस्करों को वापस बांग्लादेश खदेड़ दिया। घटनास्थल की तलाशी के दौरान तेजधार वाले हथियार व तलवार बरामद हुई।
इस सीमा चौकी में ज्यादातर इलाका बिना तारबंदी का है। घर भी सीमा के काफी नजदीक है। सीमा रेखा के पास बार-बार मना करने पर भी अकसर तस्करी में लिप्त कुछ लोग जानबूझ कर ऊंची फसलें लगाते हैं, जिसका फायदा तस्कर उठाते है।
इसके अलावा इस तरह के हमले दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता में सीमा चौकी बिठारी, एडहॉक बटालियन में भी हुए है जंहा अपने बचाव में जवानों ने बांग्लादेशी तस्करों पर स्टन ग्रेनेड से फायर किया है।
इस घटना के बाद बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मीटिंग की गयी, जहां बांग्लादेशी तस्करों द्वारा बिना उकसावे के किए गए जानलेवा हमले की घटना पर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया गया। हमले और बचाव में की गयी गोलीबारी के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज की गई है।